खबर जयपुर के पास स्थित ग्राम पंचायत देवगुढ़ा की जहां पिछले 30 साल से भी ज्यादा से कोई विकास नहीं हुआ है ना ही सड़क बनी है या ना ही कोई ग्रामीण विकास हुआ है

फोटो में दिखाई दी जगह देवगुढ़ा गांव की है जो जयपुर से जुड़ती है यहां के सरपंच अपने कार्यकाल में सिर्फ अपनी खानापूर्ति करते हैंगांव के मौजुदा सरपंच अपने कार्यकल में कोई भी विकास नहीं करा रहे साथी आपको बता दू इसके पहले मौजुदा सरपंच की धर्मपत्नी इस गांव की सरपंच थी
देवगुढ़ा ग्राम पंचायत में मवलियों की ढाणी से स्वपन लोक की सड़क इतनी खराब है कि ग्रामीण काफी ज्यादा परेशान है फिर भी यहां का सरपंच इस सड़क का निर्माण नहीं करवा रहे